समाचार गढ़ 13 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के सेसोमूं स्कूल में रविवार को अभिभावक-शिक्षक- बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक और अभिभावकों ने मिलकर विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति और उनके समग्र विकास पर चर्चा की। संस्था के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के बीच संवाद का यह मंच शैक्षणिक उन्नति और समस्या समाधान के लिए बेहद महत्त्चपूर्ण होगा। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों की शिक्षा में अधिक सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। संस्था के प्राचार्य सुब्रत कुंडु ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता प्राप्त करना है बल्कि विद्यार्थियों को ऐसे वातावरण में ढालना है, जहां वे व्यक्तिगत एवं सामाजिक रूप से विकसित हो सकें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों का सहयोग और उनकी सक्रिय भागीदारी विद्यार्थियों के अकादमिक और व्यक्तित्व विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बैठक में अभिभावकों की ओर से मिले सुझावों पर भी उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। अंत में एकेडेमिक कॉर्डिनेटर फरियाद अली काजी ने सभी आगंतुकांे का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…