समाचार गढ़, 13 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान तेरापंथ भवन में आयोजित 25 दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में ओम योग सेवा संस्था के निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। पटवारी हरिराम सारण व पीएनबी बैंक के हरि प्रसाद भादू और इंग्लिश स्पोकन के राज सर ( ओम प्रकाश राजपुरोहित ) जो अपनी मेहनत लगन और जज्बे से समाज को नई दिशा प्रदान करने में आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनने पर रविवार सुबह योग शिविर में योग प्रेमी गिरदावर चैनाराम चौहान, सेवानिवृत अध्यापक मोहन जी सर, कस्बे के अशोक बैद ने पटवारी हरिराम सारण व पीएनबी बैंक के हरि प्रसाद भादू और इंग्लिश स्पोकन के राज सर ( ओम प्रकाश राजपुरोहित ) का हार्दिक स्वागत व मल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। शिविर आयोजक समिति ने शिविर में योग प्रशिक्षण दे रहे योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा उनके सहयोगी राकेश कुमार पडिहार, दामोदर बोहरा, योगानंद कालवा, गुड़ियां नैन व वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक डॉ राधेश्याम पारीक व उनके सहयोगी रवि प्रकाश पारीक का आभार व्यक्त करते हुए शिविर में शामिल कस्बे वासियों का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन व्यक्त किया। इस दौरान योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने योग की विभिन्न क्रियाओं का सामुहिक अभ्यास करवाया और निरोगी जीवन जीने के तरीके बताएं।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…