समाचार गढ़, 17 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर 21 अक्टूबर से 19 नवंबर तक किया जा सकता है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कृषि अधिकारी के पदों पर कुल 241 वैकेंसी है। इसके अंतर्गत सहायक कृषि अधिकारी (NSA), सहायक कृषि अधिकारी (SA), स्टैटिकल ऑफिसर और एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
राजस्थान में कृषि अधिकारी की वैकेंसी
सहायक कृषि अधिकारी (NSA)-115सहायक कृषि अधिकारी (SA)-10स्टैटिकल ऑफिसर-18एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर-98
- योग्यता: सहायक कृषि अधिकारी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर की डिग्री होनी चाहिए। जबकि स्टैटिकल ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों को मैथमेटिक्स और स्टैटिक्स से कम से कम सेकेंड डिवीजन एमएससी पास होना चाहिए एमएसससी एग्रीकल्चर किया होना चाहिए। जिसमें स्टैटिक्स स्पेशल सब्जेक्ट हो। या एमएससी स्टैटिक्स किया होना चाहिए. सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को देवनागरी में हिंदी लिखने और पढ़ने और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है।
- उम्र सीमा: राजस्थान के कृषि विभाग में निकली भर्तियों के लिए उम्र सीमा 18 से 40 साल है। हालांकि कुछ पदों के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल है। डिटेल में जानने के लिए नोटिफिकेशन देखना होगा। अधिकतम उम्र सीमा में रिजर्वेशन के नियमों के मुताबिक छूट प्रदान की जाएगी।
- आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग, ओबीसी क्रीमीलेयर और सबसे पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है।
- चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा की तारीख जल्द साझा करेगा।