
समाचार गढ़, 17 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह तोलियासर ग्राम के बस स्टैंड पर एक बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार, यह बस बीकानेर से सरदारशहर जा रही थी, जबकि ट्रक सामने से आ रहा था। दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे तुरंत निजी वाहन से उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया।
ग्रामीणों का आक्रोश
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इन दिनों क्षेत्र में चार दिवसीय मेला चल रहा है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर न तो कोई पुलिस जाप्ता मौजूद था और न ही बैरिकेड्स लगाए गए थे। इस हादसे ने क्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।