समाचार गढ़, 13 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के प्रथम एईएन (असिस्टेंट इंजीनियर) मुकेश मालू को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचाने और अनियमितताओं की शिकायतें थीं। इन शिकायतों की जांच के बाद जोनल चीफ द्वारा रिपोर्ट तैयार की गई। इस रिपोर्ट के आधार पर डिस्कॉम के सचिव आमानुल्लाह खान ने सस्पेंशन के आदेश जारी किए हैं। सस्पेंशन की अवधि के दौरान मुकेश मालू का मुख्यालय एसई कार्यालय, सिरोही में निर्धारित किया गया है।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…