समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राज्य सरकार की ओर से नगरीय क्षेत्रों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शुक्रवार से प्रारम्भ हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान को स्थानीय पालिका प्रशासन द्वारा विफल करने का प्रयास का आरोप लगाते हुए पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बीकानेर प्रवास के दौरान ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में पूर्व पार्षद स्वामी ने लिखा है कि राजस्थान सरकार जन समस्याओं के निवारण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों लाभ मिले, इसके लिए ऐतिहासिक छूटें दी जा रही है और प्रत्येक वार्ड में शिविर आयोजित करने का लक्ष्य रखा है परन्तु स्थानीय नगरपालिका द्वारा जानबूझकर लीपापोती करते हुए एक ही जगह पर तीन से चार वार्डों का शिविर आयोजित रखा जा रहा है।इससे आम नागरिक अपनी समस्याओं का निस्तारण नहीं करवा पा रहे हैं।वर्षात के इस मौसम में जहां शहर की गालियां पानी से लबालब है वहीं शिविर स्थल अपने वार्ड से दूर होने पर आम जनता पहुंच से दूर हो रहा है।स्वामी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों को प्रत्येक वार्डवार लगाने की मांग की है ताकि हर नागरिक लाभान्वित हो सके।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…