समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। पिछले कई दिनों से श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में हो रही बरसात अब आफत बनती जा रही है।भारी बरसात से कई गांवों में हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं।बरसात से ग्रामीण क्षेत्र में गांवों में पानी निकासी करना दूभर हो गया है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में पानी निकासी का पूरे संसाधन उपलब्ध नहीं होने के कारण पानी निकालना कठिन होता है कई दिनों से हो रही बरसात से श्री डूंगरगढ़ के हेमासर, ऊपनी ,लखासर,सातलेरा, बिग्गा,सहित कई गांव पानी पानी हो गए हैं बरसात से रेलवे लाइन के नीचे बने अंडरब्रिज पानी से लबालब भर गए हैं जिसके कारण कई गांवों का आवागमन बाधित हो गया । रविवार को आई तेज बरसात से सातलेरा बिग्गा गांव के निचले इलाकों में पानी भर गया ।
पानी भरने से गांव की गलिया ओवरफ्लो हो गई तथा आवागमन ठप हो गया ।सातलेरा गांव में लगातार एक घंटे हुई मूसलाधार बरसात से गांव की गलिया पानी से भर गई । टावर चौक के पास भारी मात्रा में पानी जमा होने के कारण गांव की मुख्य गली से आवागमन बंद हो गया ।पानी निकालने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा पंपसेट लगाकर पानी को गांव से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। सरपंच प्रतिनिधि भीखाराम जाखड़ ने बताया कि गांव में बरसात से इकट्ठे हुए पानी को पंपसेट लगाकर गांव से बाहर छोड़ा जा रहा है ताकि आवागमन में कोई परेशानी ना हो ।
खेतों में भरा पानी फसलों को नुकसान की आशंका – लगातार हो रही बारिश अब फसलों के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकती है लगातार बारिश के चलते फसलों में जड़ गलन की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
किसान कमल कुमार जाखड़, नेमीचंद, ने बताया कि ज्यादा बारिश से फसलों की बढ़तवार रुक गई है तथा फसलों में जड़ गलन की शिकायत शुरू हो गई है किसानों का कहना है कि ज्यादा बारिश से फसलों को नुकसान होना तय है
बारिश से कई गांवों में कच्चे पक्के मकानों के गिरने के समाचार भी मिल रहे हैं ।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…