
समाचार गढ़ और 12 मार्च 2025 खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए जरूरी सूचना सामने आई है। बाबा के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले के समापन के बाद 43 घंटे तक मंदिर में दर्शन नहीं हो सकेंगे।
मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 14 मार्च को होली पर्व पर बाबा की विशेष सेवा-पूजा और 15 मार्च को तिलक किया जाएगा। इसी वजह से 13 मार्च रात 10 बजे से 15 मार्च शाम 5 बजे तक मंदिर में आम भक्तों के लिए दर्शन बंद रहेंगे।
चौहान ने बताया कि हर अमावस्या और विशेष पर्वों जैसे होली, दिवाली पर बाबा की विशेष पूजा और तिलक होता है। ऐसे में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए इंतजार करना होगा।