समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। दो दर्जन से अधिक छायादार पौधे लगाएं..
बीकानेर से जयपुर जाने वाली राष्ट्रीय एकता, सद्भावना एवं पर्यावरण रक्षा साइकिल यात्रा मंगलवार को यहां के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय पहुंचीं। इस दौरान प्रबन्ध समिति पदाधिकारियों द्वारा रैली का स्वागत किया गया। समिति के सचिव श्याम महर्षि ने कहा कि यह रैली राष्ट्रीय एकता, सद्भावना एवं पर्यावरण रक्षा के लिए एक मिसाल है। लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए शानदार प्रयास किया जा रहा है। उपसचिव रामचंद्र राठी ने सभी साइकिल चालकों के आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि युवा देश की ताकत है। सद्भावना व पर्यावरण का जो बेड़ा उठाया है, काबिले तारीफ है। इस दौरान महाविद्यालय खेल मैदान के चारों तरफ दो दर्जन से अधिक छायादार पौधों का रोपण कर सार सम्भाल की जिम्मेदारी ली गई। कार्यक्रम में लॉयन महावीर माली, डॉ.चेतन स्वामी, कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता तुलसीराम चोरड़िया, सत्यदीप भोजक, महावीर सारस्वत, विजय महर्षि, मुकेश सैनी, बजरंग लाल सेवग, ओमप्रकाश गुरावा मौजूद रहें।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…