वोल्टेज समस्या पर किसानों ने किया प्रदर्शन, समाधान की मांग
श्रीडूंगरगढ़, 13 जून 2025। गांव मोमासर की अगुणी रोही के किसानों ने बिजली सप्लाई में वोल्टेज गिरने की समस्या पर ऊर्जा विभाग का घेराव किया और जल्द सुधार की मांग की।
किसानों ने बताया किया कि थामड़ा सेकंड फीडर की सप्लाई पहले मोमासर जीएसएस से थी, पर बाद में इसे बनियाजोहड़ जीएसएस पर शिफ्ट किया गया। नए जीएसएस पर अधिक संख्या में ट्यूबवेल होने की वजह से वोल्टेज प्रभावित हुआ, जिसका असर खेत की सिंचाई पर भी पड़ा है। किसानों ने चेतावनी दी कृ अगर वोल्टेज सुधार नहीं किया गया तो भीषण गर्मी के मध्य मूंगफली सहित अन्य फसलों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
किसानों ने विभाग से या तो थामड़ा सेकंड फीडर की सप्लाई पहले की तरह मोमासर जीएसएस पर शिफ्ट करने या फिर बनियाजोहड़ जीएसएस पर एक नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व युवा नेता डॉ विवेक माचरा ने किया, जिन्होंने ऊर्जा विभाग पर किसानों की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस दौरान अशोक सारण, श्रीचंद जाट, सांवरमल सारण, धर्मपाल सिहाग, मालाराम प्रजापत, कालूराम सिंवल, मालाराम पूनियां, मोहनलाल सिवंल, श्रवण मेघवाल, भंवरलाल, श्रवणसिंह, भागीरथ गोदारा, हरिराम, दानाराम, हरिराम सिंवल, ओमप्रकाश, हीराराम, बीरबल भामूं, मोहन घिंटाला, ताराचंद, कालूराम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को एक ज्ञापन भी दिया।











