समाचार गढ़, 14 जुलाई 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमृतवासी में शिक्षकों की कमी पर पीसीसी सदस्य हरीराम बाना ने गहरी चिंता जताते हुए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है। उन्होंने शिक्षा निदेशक व जिला प्रशासन से रिक्त पद भरने की मांग की है। बाना ने बताया कि पिछले वर्ष स्कूल में 11 स्टाफ थे, जबकि अब सिर्फ 5 शिक्षक बचे हैं, जिनमें केवल 3 ही पढ़ा रहे हैं। इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप हो रही है और कई बच्चे टीसी कटवा कर स्कूल छोड़ रहे हैं। उन्होंने जल्द शिक्षक लगाने की मांग की ताकि विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित रह सके।










