समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में 76वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां नगरपालिका भवन में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने ध्वजारोहण किया। वहीं उपखंड स्तरीय समारोह में एसडीएम दिव्या चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान एसडीएम व सीओ ने मार्कपास्ट का निरीक्षण किया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति के गीतों और नाटकों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। समारोह के दौरान जनप्रतिनिधि व कस्बेवासी मौजूद रहे।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…