समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा में एक 45 वर्षीय युवक ने ट्रेन की पटरियों पर अपना सिर रख जान दे दी! सिर ट्रेन के नीचे आने से सिर कटकर 60 फीट दूर जा गिरा। जानकारी के अनुसार मृतक गणेश व्यास बिग्गा गांव का निवासी बताया जा रहा है। युवक 11.40 पर आई लोकल ट्रेन के नीचे आने से सिर धड़ से अलग हो गया। इस कारण ट्रेन भी खासी लेट हुई और 12.30 बजे बाद ट्रेन रवाना हो पाई। मौके पर पुलिस, सरपंच जसवीर सारण एवं ग्रामीणों की भीड़ हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार चेन्नई रहता है एवं मृतक मरने से पहले रेलवे फाटक के पास बने रेलवे के कमरे में रूका भी था। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।






