समाचार गढ़, 19 जुलाई 2025। क्षेत्र से एक और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार सुबह गांव रिड़ी में खेत में काम कर रहे 60 वर्षीय भंवरलाल की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। पूर्व सरपंच रेखाराम कालवा ने बताया कि कृषि कार्य के दौरान भंवरलाल का पैर फिसल गया, जिससे वे डिग्गी में गिर गए और डूबने से उनकी जान चली गई। सूचना मिलने पर ड्यूटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल रामस्वरूप मौके पर पहुंचे और शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।










