हेमासर गांव में नवीन ट्यूबवेल का शुभारंभ, जल संकट से मिलेगी राहत
समाचार गढ़, 19 जुलाई 2025, श्रीडूंगरगढ़।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हेमासर गांव में आज नवीन ट्यूबवेल का शुभारंभ किया गया। इस ट्यूबवेल के माध्यम से ग्रामीणों को नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे लंबे समय से चली आ रही जल समस्या का समाधान होगा। ग्रामवासियों ने बताया कि इस ट्यूबवेल से क्षेत्र में पेयजल की स्थिति में काफी सुधार होगा और गर्मी के मौसम में भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण निर्माण कार्य के लिए श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विधायक महोदय के निरंतर प्रयासों से हेमासर गांव को यह महत्वपूर्ण सुविधा प्राप्त हुई है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा हो रहे इस प्रकार के कार्य ग्रामीण विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम हैं।














