विधायक सेवा केंद्र श्रीडूंगरगढ़ में जनसुनवाई, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश
समाचार गढ़, 19 जुलाई 2025, श्रीडूंगरगढ़।
विधायक सेवा केंद्र श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार को विधायक ताराचंद सारस्वत ने जनसुनवाई आयोजित की। इस जनसुनवाई में श्रीडूंगरगढ़ शहर के साथ-साथ आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी विभिन्न समस्याएं विधायक को अवगत करवाईं। विधायक सारस्वत ने जन समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित संज्ञान लिया और संबंधित जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ गति प्रदान कर रही है। जनसुनवाई में जलापूर्ति, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा और सामाजिक कल्याण से संबंधित अनेक मुद्दे प्रमुख रूप से सामने आए। विधायक ने भरोसा दिलाया कि हर समस्या का समाधान शीघ्रता से किया जाएगा।














