समाचार गढ़, 2 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के उत्तर दिशा में भैरुँ धोरा पर स्थित लखासर भैरुँ मंदिर में हरियालो राजस्थान के तहत सघन वृक्षारोपण किया गया। विधायक ताराचन्द सारस्वत और राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार द्वारा आडसर बास के मौजिज व्यक्तियों की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर विधायक ताराचन्द सारस्वत ने कहा कि पौधरोपण के साथ पेड़ों का संरक्षण और संवर्द्धन सतत बना रहे तो आने वाली पीढ़ियों को हम एक श्रेष्ठ पर्यावरण दे सकते हैं।
विधायक ने कहा कि ऊँचे टीलों पर स्थित बाबा भैरव के मंदिर में राजस्थान सरकार के हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत वार्डवासियों द्वारा सघन वृक्षरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है। यह आने वाली पीढ़ियों को प्रकृति प्रेम का संदेश देगा।
वार्ड नं 29 के पार्षद लक्ष्मी देवी सेठिया द्वारा विधायक को ज्ञापन सौंपकर शिशु श्मसान भूमि के चारदीवारी करवाने और भैरुँ धोरा मंदिर परिसर के चारों ओर चारदीवारी करवाने की मांग रखी। विधायक ने मौके पर ही शिशु श्मसान के चारों ओर चारदीवारी बनाने और मंदिर परिसर में टीन शेड बनाने की घोषणा की। वार्डवासियों ने विधायक का आभार जताया।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, चन्द्र प्रकाश सेठिया, पार्षद भरत सुथार, पवन नाई, शिवप्रसाद नाई, तिलोक चन्द हीरावत, श्याम सुंदर सुथार, भँवरलाल ब्राह्मण, भागीरथ सुथार, लक्ष्मी नारायण तावनिया, बलजी सोनी, बनवारी नाई, ओमप्रकाश सोनी, मण्डल महामंत्री मदन सोनी, पार्षद रजत आसोपा, पार्षद विक्रमसिंह शेखावत, महेश राजोतिया, भवानी प्रकाश तावनिया, जगदीश गुर्जर सहित मौजिज नागरिक मौजूद रहे।














