समाचार गढ़, 12 अगस्त 2025, बीकानेर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के बीकानेर दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब विभाजन की विभीषिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (MGSU) के सभागार में होगा। सीएम शर्मा इससे पहले सरहद पर जाकर बीएसएफ के जाबांज़ सिपाहियों से मुलाकात करेंगे और ‘फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस’ के जवानों के बीच देशभक्ति का संदेश देंगे। बीकानेर के कोडेवाला पोस्ट पर मुख्यमंत्री बीएसएफ में तैनात महिला जवानों से राखी भी बंधवाएंगे। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री एक मंडल की भाजपा की तिरंगा यात्रा में भी शामिल हो सकते हैं खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और विधायक जेठानंद व्यास दौरे की तैयारियों में सक्रिय हैं। इधर, भाजपा के प्रदेश मंत्री बिजेंद्र पूनिया फ्लोर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।










