समाचार गढ़, 12 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़। सोमवार रात कस्बे के कालूबास से निकले चार लोगों की कार में बीदासर रोड पर सालासर स्टैंड के पास बड़ा हादसा टल गया। सफर के दौरान कार में अचानक जलने जैसी गंध आने पर चालक ने तुरंत वाहन रोका और सभी सवारों को नीचे उतार दिया। जैसे ही चारों ने कार से दूरी बनाई, उसमें आग लग गई और कुछ ही देर में पूरी कार जलकर खाक हो गई। कार में चालक 34 वर्षीय लक्ष्मण सिंह पुत्र भैरासिंह राजपूत, 37 वर्षीय श्रीभगवान और ओमप्रकाश पुत्र गणेशमल सोमाणी निवासी गेडाप (सुजानगढ़), तथा बजरंगलाल पुत्र राधाकिशन सोमाणी निवासी सोनियासर शिवदान सिंह सवार थे। गाड़ी अग्रवाल फूड प्राइवेट लिमिटेड, बीकानेर के नाम से रजिस्टर्ड है। घटना की सूचना पर पुलिस का गश्ती दल और दमकल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। हादसे के बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाया। समय पर सतर्कता बरतने से चारों सवारों की जान बच गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।










