समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में स्थित मदर केडी (इंडिया) उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थान व शिशु भारती शिक्षण संस्थान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत संस्था के निर्देशक प्यारेलाल ढूकिया ने मां सरस्वती व श्री कृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर की। उन्होंने जन्माष्टमी के पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री कृष्ण जन्मोत्सव की विभिन्न रोचक जानकारियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया।
प्राइमरी क्लास के नन्हे बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य के साथ झांकी भी प्रस्तुत की। श्रीकृष्ण रासलीला का आनंद भी लिया बच्चो ने भगवान कृष्ण की वेशभूषा पहनकर अलग-अलग प्रस्तुतियां दी।
बच्चे कृष्ण, राधा और गोपियों की वेशभूषा पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिंह, स्टाफ और विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, बधाई दी।
वार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
समाचार गढ़, 21 जनवरी 2025। बीकानेर जिले में नवसृजित नगर पालिकाओं के पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन हेतु वार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में 9 फरवरी तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त…