समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आया। छोटे छोटे बालक बालिकाओं ने श्री कृष्ण एवं राधा का रूप धारण किया। मंदिरों में पूरे दिन भगवान श्री कृष्ण का पंचामृत से अभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने दिन भर भगवान श्री कृष्ण का भजन कीर्तन कर भगवान श्री कृष्ण को खूब रिझाया। देर रात को कृष्ण जन्मोत्सव के साथ झालर की झंकार के साथ साथ मंदिरों में शंख घंटियां बज उठी और बधाइयां बांटी गई। श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण की महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। श्री डूंगरगढ़ ठाकुर जी मंदिर, सातलेरा गांव के ठाकुर जी मंदिर, बिग्गा, जैसलसर, कितासर, धीरदेसर चोटियां, तोलियासर, आडसर, ठुकरियासर, मोमासर, हेमासर सहित श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के प्रत्येक गांव में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
सिंधी कॉलोनी में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव – श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर श्री डूंगरगढ़ स्थित सिंधी कॉलोनी में भगवान झूलेलाल के मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । बच्चों ने श्रीकृष्ण का वेश धारण कर हर किसी को अपनी और आकर्षित किया । इस अवसर पर समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे तथा श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाइयां बांटी गई ।
जांगिड़ परिवार ने मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव – बिग्गा बास स्थित गोपाल जी जांगिड़ परिवार ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया । जांगिड़ परिवार द्वारा भगवान श्री कृष्ण का विशेष श्रृंगार कर पंचामृत अभिषेक कर भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाइयां दी गई ।











