बादल छंटे, छाई घनी धुंध — सर्दी ने दी दस्तक, अब होगा मौसम साफ
श्रीडूंगरगढ़।
अंचल में पिछले तीन दिनों से जारी बेमौसम बरसात का सिलसिला आखिर मंगलवार शाम थम गया। जिलेभर के गांवों में लगातार हुई वर्षा से खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। विशेषकर मोठ और मूंग की फसलें लगभग तबाह हो गई हैं।
मंगलवार शाम आसमान साफ होते ही रात को ठंडी हवाएं चलने लगीं और बुधवार सुबह घनी धुंध ने पूरे क्षेत्र को ढक लिया। धुंध और बढ़ी हुई नमी के कारण लोगों ने ठंड का हल्का अहसास महसूस किया। मौसम विभाग के अनुसार अब आसमान पूरी तरह साफ रहने और धीरे-धीरे ठंड बढ़ने के आसार हैं।










