समाचार गढ़ 21 अक्टूबर 2025 सोमवार को पूनरासर प्रीमियर लीग-6 (PPL-6) का सफल आयोजन हुआ, जिसमें कुल चार टीमों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल मैच सूरत स्टार और RCP के बीच खेला गया।
फाइनल में सूरत स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCP टीम 64 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार सूरत स्टार ने 20 रनों से शानदार जीत दर्ज कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

विजेता टीम को ट्रॉफी एवं सभी पुरस्कार हरी सिद्ध द्वारा प्रदान किए गए। इस सफल आयोजन में ग्रामीणों की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में मानक नाथ जी जोगलिया और बीरबल जी सुथार (तेजरासर) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।











