समाचार गढ़, 9 नवम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। एक माँ जब रोज़ की तरह खेत पर गई, तो पीछे से उसकी 20 वर्षीय बेटी घर से लापता हो गई। घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के बिग्गाबास गाँव की बताई जा रही है। यहाँ किसना देवी नाम की महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 6 नवंबर की सुबह करीब साढ़े पाँच बजे जब वह खेत पर गई, उस वक्त उसका पति घर पर सो रहा था। लेकिन कुछ ही देर बाद उसे खबर मिली कि उसकी 20 वर्षीय बेटी बबली घर से गायब हो गई है। परिजनों ने पहले आसपास तलाश की, लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परेशान माँ थाने पहुँची और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर हेड कांस्टेबल देवाराम को जांच सौंपी है। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों और रिश्तेदारों से संपर्क कर युवती की तलाश में जुटी हुई है।










