जोधासर में समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद केंद्र शुरू — किसानों के लिए बड़ी राहत!
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने आज ग्राम सेवा सहकारी समिति (केवीएसएस) जोधासर में समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। इस केंद्र के संचालित होने से क्षेत्र के किसानों को अब अपनी उपज का उचित मूल्य मिलने में आसानी होगी तथा खरीद प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप में संचालित हो सकेगी।
विधायक सारस्वत ने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीद किसानों के लिए आर्थिक मजबूती का आधार है और प्रदेश सरकार किसान हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर जनकल्याणकारी निर्णय ले रही है। उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और सहकारिता मंत्री गौतम दक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार किसानों की हर सम्भव सहायता को लेकर प्रतिबद्ध है।
उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में कृषि क्षेत्र के विकास हेतु और अधिक योजनाएँ लागू की जाएँगी, जिससे किसान आय में बढ़ोतरी के साथ खेती-किसानी में नई ऊर्जा प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम में सोसायटी अध्यक्ष भागीरथ सिंह, सोसायटी व्यवस्थापक कल्याण सिंह, मैनेजर भीख सिंह, सुरेंद्र स्वामी, भागीरथ सिंह, महेश राजोतिया, मल्लूनाथ, जेਠनाथ सहित विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।










