समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। दहेज प्रताड़ना के मामले में एक विवाहिता ने अपने पति सहित चार ससुरालजनों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ थाने में इस्तगासा प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि मोमासर निवासी मदनलाल की पुत्री भारती ने अपने पति गणेश कुमार (निवासी राजलदेसर), ससुर नरेंद्र कुमार पुत्र उदयचंद सोनी, सास रेखा देवी व देवर नरेंद्र कुमार सोनी पर दहेज प्रताड़ना व मारपीट के आरोप लगाए हैं।
पीड़िता भारती ने रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह वर्ष 2016 में गणेश कुमार के साथ हुआ था। विवाह के समय पिता ने अपनी क्षमता से अधिक सोना-चांदी, दहेज का सामान व नगदी दिए, लेकिन आरोपी पांच लाख रुपये व मोटरसाइकिल की अतिरिक्त मांग करते हुए शुरू से ही ताने देते रहे। पति शराब के नशे में मारपीट करता और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा।
रिपोर्ट के अनुसार, भाइयों की शादी में ससुराल पक्ष की मांग पर मायके वालों ने मोटरसाइकिल भी दी। भारती के दो बच्चे (8 वर्ष व 6 वर्ष) होने पर भी छूछक में गहने, कपड़े और नगदी दिए गए। इसके बावजूद आरोपी परिवार की मांगें बढ़ती गईं और आए दिन पांच लाख रुपये का दबाव बनाकर मारपीट की जाती रही।
भारती का आरोप है कि 25 सितंबर 2025 को आरोपियों ने उसे धक्के मारकर घर से निकाल दिया। परिजनों द्वारा लगातार समझाइश के बावजूद ससुरालजन नहीं माने। 14 अक्टूबर 2025 को आरोपी पीहर आए और स्पष्ट कर दिया कि बिना दहेज के उसे घर नहीं बसाने देंगे, साथ ही उसका स्त्रीधन लौटाने से भी इनकार कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई राजेंद्र कुमार को सौंप दी है।









