श्रीडूंगरगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार शुभकरण पारीक को मिला राज्य स्तरीय सम्मान, योग समिति ने किया सम्मान जानें पूरी ख़बर
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान द्वारा कालूबास के तेरापंथ भवन में आयोजित तीस दिवसीय नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर के दसवें दिन योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। प्रदेश के बेरोजगार योग शिक्षकों की मुख्य मांगे प्रदेश में योग बोर्ड का गठन, योग शिक्षकों के लिए स्थाई भर्ती, स्कूलों में योग अनिवार्य हो, योग शिक्षकों का रजिस्ट्रीकरण व अन्य विभिन्न मांगो को लंबे समय से कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार शुभकरण पारीक ने प्रिंट मीडिया के माध्यम से सरकारों तक पहुंचाने में अपना अमूल्य योगदान देने पर राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा राज्य स्तर पर प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कस्बे के गणमान्य नागरिक तेरापंथ भवन के व्यवस्थापक तोलाराम पुगलिया, पटवारी हरिराम सारण, एडवोकेट रणवीर सिंह खिंची, सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल माली, अनूपचंद पुगलिया, प्रदेश संरक्षक कालवा, योग समिति के प्रदेश सलाहकार नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, योग साधक दिनेश राजपुरोहित, सोमानी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के सीनियर सेल्स मैनेजर शंकर लाल भूंवाल, पंजाब नेशनल बैंक के हरि प्रसाद भादू के हाथों से योग मंच पर पत्रकार पारीक को भव्य स्वागत के साथ सम्मानित किया गया। योग शिविर में मुख्य योग शिक्षक के रूप में ओम प्रकाश कालवा ने योग की विभिन्न क्रियाओं का सहज अभ्यास करवाया। इस दौरान सहयोगी योग शिक्षक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, दिनेश राजपुरोहित, ने मंच पर योग प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई। इस सम्मान पर योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव, महासचिव डॉ मनोज कुमार सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार तूनवाल सहित प्रदेश के सभी योग कार्यकर्त्ताओं ने पारीक को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया।