समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आयोजित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर जॉन इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन कुल तीन मैच खेले गए। प्रतियोगिता प्रभारी सुनील आचार्य खेल प्रभारी मुकेश जांगिड़ ने बताया कि इस दौरान प्रथम मैच नोखा की राजकीय बागड़ी पीजी महाविद्यालय व नेहरू शारदा पीठ कॉलेज बीकानेर के बीच खेला गया। जिसमें नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय बीकानेर ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय व राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के बीच खेला गया। जिसमें श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय विजेता रही। तीसरा मैच नेहरू शारदा पीठ बीकानेर व महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की टीम के बीच खेला गया। जिसमें महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की टीम विजेता रही। विश्वविद्यालय के ऑब्जर्वर धर्मवीर सिंह शेखावत ने बताया कि सोमवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय व महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में जो टीमें भाग नहीं ले पाई है। उनके खिलाड़ी सोमवार सुबह 10:00 बजे के बाद ग्राउंड पर ट्रायल देने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…