समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 14 नवंबर 2022। श्रीडूंगरगढ़ व्यापार मंडल की नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को आयोजित की गई। इस बैठक में प्रतिमाह अंतिम रविवार को संपूर्ण बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया। मंडल में व्यापारियों ने आपसी चर्चा के बाद ये निर्णय लिया और सभी दुकानदारों से बंद रखने की अपील भी की। मंडल सदस्यों ने बाजार की साफ सफाई, ट्रेफिक व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगवाना आदि मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया गया। इस दौरान अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक, मंत्री संजय कुमार करनाणी, उपाध्यक्ष पवन कुमार मोदी, सुशील कुमार डागा, उपमंत्री प्रिशु स्वामी, राधे सोमाणी, कोषाध्यक्ष चैनरूप दुगड़, संरक्षक कन्हैयालाल सोमाणी, बाबूलाल पांडिया, गोपाल सिंधी, चांदरतन सोमाणी, गोपाल तापड़िया, ललित झालरिया, जगदीश सिंधी, मनीष मोदी, हंसराज माली, चंद्रप्रकाश मूंधड़ा, आयन चौपदार, संपत पुरोहित, बालकिशन व्यास, फुसराज पुगलिया उपस्थित रहें।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…