समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के मोमासर बास में स्थित मदर केडी इंडिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ के वृत्ताधिकारी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर दिनेश कुमार का अभिनंदन किया गया। इस दौरान पुलिस उपअधीक्षक दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। अपने माता पिता और गुरुजनों का सम्मान करने वाले व्यक्ति हमेशा उन्नति प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष दिलीप सिंह तंवर ने माला पहना कर अभिनंदन किया। संस्था के निदेशक प्यारेलाल ढूकिया ने साफा पहनाकर अभिनंदन किया। भारती निकेतन स्कूल के निदेशक ओम प्रकाश स्वामी ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया तो वहीं कस्बे के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए विद्यालय संचालक सुरेंद्र महावर, मूलचंद स्वामी, सुभाष सिद्ध बाना, रामलाल मोर्य, विनोद बेनीवाल, संदीप कुमार, नंदकिशोर आचार्य, मदनलाल मेघवाल, कानाराम गोदारा, रामावतार शर्मा आदि ने पुलिस उपअधीक्षक दिनेश कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के अभिनंदन समारोह में पुलिस उपअधीक्षक दिनेश कुमार का संस्था के निदेशक प्यारेलाल ढूकिया ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान संस्था के डायरेक्टर उदय सिंह ढूकिया, पुलिस थाना से पूर्णमल बुडानिया (एएसआई) आवड़दान (हैड कांस्टेबल) पुनीत कुमार, राकेश सिहाग, भरत बुडानिया (समाजसेवी) आदि मौजूद रहे। इस अभिनंदन समारोह में विद्यालय के संदीप कुमार कस्वा, राकेश, दीनदयाल, अमित ढूकिया, गीता, खुश्बू, माया सहित समस्त शिक्षकों का सहयोग रहा। मंच का संचालन बीआर पांड्या ने किया।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…