समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में जुए-सट्टे का कारोबार फलता-फूलता जा रहा है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी एक्शन में नजर आ रही है। पुलिस ने कस्बे के कालूबास माहेश्वरी भवन के पास से जुआ खेल रहे तीन जनों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 8 हजार 200 रूपये बरामद किए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आसूराम मेघवाल, गिरधारी सिंह राजपूत व किशनगोपाल सोनी को जुआ खेलने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है। ये सभी ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे।