समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में भगवान परशुराम कुण्ड आमन्त्रण यात्रा कांचीपुरम से शुरू होकर पूरे भारत का भ्रमण करते हुए पहुंची “अमृत भारत रथ यात्रा” की अगवाई में कस्बे वासियों द्वारा मंगलवार को निकाली गई शोभायात्रा में श्रृंगारित घोड़े, ऊंट व रथ पर सवार भगवान परशुराम की सजीव झांकी हर किसी को आकर्षित करने पर मजबूर कर रही थी। यहां संत रामनारायण दास के सानिध्य में पंडितों द्वारा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के बाद यात्रा का शुभारंभ हुआ। हाईस्कूल रोड़ स्थित भूतनाथ बाबा मंदिर से सुबह शोभायात्रा शुरू हुई तो यात्रा में शामिल कस्बे का सर्व समाज उत्साहित एवं इस धार्मिक यात्रा को भव्य बनाने के लिए लालायित नजर आ रहा था। इस यात्रा में महिलाएं भी रंगबिरंगे परिधानों में सजी यात्रा को सुशोभित कर रही थी।
विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की शोभायात्रा की अगवाई मोटरसाइकिलों पर सवार युवा लाल पातकों एवं जयघोष के साथ कर रहे थे तो घरों व प्रतिष्ठानों के आगे खड़े व्यवसायी पुष्पों की बरसात कर रहे थे। कस्बे के मुख्य बाजार, पुराना बस स्टैंड, स्टेशन रोड़ एवं घुमचसक्कर के हर चौक चौराहे पर सभी धर्मों के लोगों द्वारा की गई पुष्प वर्षा से पूरा सड़क मार्ग पुष्पों से सरोबार हो गया।
कस्बे के बीच करीब दो घण्टे तक चलती रही इस शोभायात्रा की व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन, सामाजिक कार्यकर्ता व यात्रा व्यवस्थापक पूरी तरह से सजग रहे। यात्रा में पुलिस दल के जवान, गाड़ियां, एम्बुलेंस, अग्निशमन गाड़ी सहित सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही।
कस्बे में निकली शोभायात्रा में विप्र फाउंडेशन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, तेरापंथ महिला मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल, आपणो गांव सेवा समिति, अणुव्रत समिति, व्यापार मंडल, नागरिक विकास परिषद, सैन समाज, विश्वकर्मा समाज, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, क्षत्रिय समाज, सिद्ध समाज, बाल्मीकि समाज, संस्कृत विद्यालय, मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति सहित अनेक सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने यात्रा में भागीदारी निभाई। यात्रा में शामिल गणमान्य नागरिकों का यात्रा रथ की कमान थामे चल रहें संत रामनारायण दास ने सभी का अभिनंदन किया।
यात्रा में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, समाजसेवी जुगलकिशोर तावणियां, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तोलाराम तवणियां, फाउंडेशन के देहात जिलाध्यक्ष शिवरतन ओझा, जिला महामंत्री कोजूराम सारस्वा, तहसील अध्यक्ष श्याम पुरोहित, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुदंर पारीक, भाजपा नेता रामगोपाल सुथार, पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी, आयोजन कोषाध्यक्ष शिवरतन सारस्वा, विनोदगिरी गुसाईं, संदीप कायल, हेमनाथ जाखड़, प्रदीप जोशी, अनिल बाल्मीकि, महेश राजोतिया, श्याम सारस्वत हेमासर, पवन स्वामी सूडसर, माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती, भवानी प्रकाश तावणियां, विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष रजत आसोपा, सुशील मूंधड़ा, पार्षद विक्रमसिंह शेखावत, गोपाल छापोला, जगदीश गुर्जर, नवरतन राजपुरोहित, परमेश्वर सुथार, सुशील डागा, सत्यनारायण स्वामी, मूलचंद पालीवाल, दीपक हिन्दू, श्याम जोशी, पूर्व पार्षद आशीष जाड़िवाल, गोपाल व्यास, शिव तावणियां, अशोक झाबक सहित भैराराम डूडी, प्रदीप कौशिक, संजय शर्मा, मनोज सारस्वत, आनंद जोशी, आईदान जोशी, महेन्द्र राजपूत, महेन्द्रसिंह लखासर, कैलाश पालीवाल, महावीर सारस्वत, सुनिल तावणियां, नारायण पारीक, कन्हैयालाल सारस्वत, सत्यनारायण नाई सहित अनेक युवा व महिलाएं शामिल हुई।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…