समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़:- अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बीकानेर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 34 किलो डोडा पोस्त के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गंगाशहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक जोधपुर का रहने वाला अशोक कुमार पुत्र जोगाराम है जो वर्तमान में गंगाशहर में किराये के मकान में रहता है। अशोक कुमार के पास 15 किलो डोडा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी कार्रवाई जसरासर पुलिस ने की है। पुलिस ने थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 19 किलो डोडा के साथ रूपाराम सियाग पुत्र रेवंतराम निवासी थावरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे नव नियुक्त जिला जज अश्विनी विज, कोर्ट परिसर में हुआ भव्य स्वागत
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पदभार संभालने से ठीक पहले गुरुवार को नव नियुक्त जज अश्विनी विज का श्रीडूंगरगढ़ आगमन अधिवक्ताओं के लिए एक विशेष…











