समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फाटक के पास फ्लाई ओवर ब्रिज की मांग को लेकर आज 17 वें दिन भी धरना जारी रहा। आज क्रमिक भूख हड़ताल के तीसरे दिन भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ एवं मामराज सेरडिया भूख हड़ताल पर रहे। श्रीडूंगरगढ़ मुख्य स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल टीम आई और दोनों का चेकअप किया। तोलाराम जाखड़ ने बताया की रेलवे प्रशासन एवं राज्य सरकार इस धरने को नजरअंदाज कर रही है यह रवैया ठीक नहीं है। हम सब भारतीय संविधान का मान सम्मान करते हैं और भारतीय नागरिक होने के नाते लोकतांत्रिक रूप से धरने पर बैठे हैं लेकिन रेलवे विभाग एवं राज्य सरकार का संवेदनहीन रवैया अगर ऐसे ही रहा तो फिर आंदोलन उग्र होगा। रेलवे प्रशासन को हम कई बार पत्राचार के माध्यम से सूचित कर चुके हैं की विशेष परिस्थिति को देखते हुए तुरंत प्रभाव से दुबारा टीवीयू की गणना करवाई जाए। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आक्रोशित जनता रेल रोकने या हाईवे जाम करने जैसा कदम भी उठा सकती है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेल प्रशासन एवं राजस्थान सरकार प्रशासन की होगी। आज हमारे संघर्ष समिति का डेलिगेशन व्यक्तिगत सूचित करने के लिए डीआरएम बीकानेर के पास गए हैं। डेलिगेशन में वर्तमान विधायक गिरधारी महिया एवं धरना संघर्ष समिति के संयोजक श्याम सुंदर आर्य भी साथ में है। धरने पर धर्माराम कूकणा, पूनमचंद नैण रामकिशन गावड़िया, विवेक माचरा, श्रीराम जाखड़, अजीत सिंह, भैराराम जाखड़, प्रभु राम मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि, महेश माली, गणेश जांगिड़, बजरंग दल अध्यक्ष श्रवण राम भाम्भू, किशन सिंह, रतिराम गोदारा, श्यामसुंदर पारीक, रामेश्वर लाल बाहेती सहित काफी संख्या में कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र से लोग पहुंचकर धरने को समर्थन दे रहे हैं और जल्द से जल्द फ्लाई ओवर ब्रिज मांग की घोषणा करने की बात कह रहे हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मोमासर कॉलेज इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मोमासर कॉलेज इकाई में कार्यकारिणी की घोषणा आज की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद…