समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास स्थित श्री श्याम धोरा प्रांगण में सांवरा सेठ गौसेवा समिति द्वारा गौसेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा आज सुबह 12.30 बजे से शुरू हो गई। इससे पहले सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा आडसर बास के हरीराम जी मंदिर से रवाना हुई जो कि मुख्य बाजार पुस्तकालय के आगे से होते हुए घास मंडी रोड से श्याम धोरा प्रांगण पहुंची। कलश यात्रा में पीले रंग की साड़ियों में महिलाएं अपने सिर पर कलश लिए यात्रा में शामिल रही। इसके साथ ही बड़ी संख्या में कस्बे के धर्मप्रेमी भी कलश यात्रा के दौरान शामिल रहे। यात्रा में रथ पर बाल संत श्री भोले बाबा ऋषिकेश वाले सवार थे और जगह-जगह कलश यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। आज रात्रि 8 बजे से नानीबाई का मायरें का वाचन संत श्री विद्यासागरजी महाराज करेंगे। संस्था के प्रहलाद दर्जी ने बताया कि आज सोमवार से शुरू हुई कथा का 5 मार्च को समापन होगा। कथा का समय दोपहर 12.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…