समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार योग भवन में आयोजित नियमित योग शिविर में संस्था के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया ने कहा जीवन को सुखमय जीने के लिए योग में नियमितता बहुत ही जरूरी है। जीवन को चलाने के लिए जिस तरह भोजन, पानी और वायु की आवश्यकता उसी प्रकार शरीर को प्राकृतिक तरीके के साथ स्वस्थ रखने के लिए योग रामबाण चिकित्सा पद्धति है। शिविर में सेवा दे रहे योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा सहयोगी योग शिक्षक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित शनिवार सुबह कस्बे के हरि भादू, पटवार संघ के जिलाध्यक्ष पर्वत सिंह, सीताराम, चैनाराम पटवारी, हरिराम सारण गिरदावर, मुलचंद पालीवाल, खीयाराम सोनी, मंजू देवी चौधरी, गुड़िया नाई, श्रवण कुमार सोनी, प्यारेलाल सोनी, नारायण डागा, देवराज गुरनानी, विनीता मारू, महिला योग शिक्षिका अनीता पालीवाल, अंकिता जैन, राकेश कुमार पडिहार, आदिल चोपदार, महादेव सोनी, निकुंश डागा गणमान्य नागरिकों ने शिविर में भाग लेते हुए योग, व्यायाम और प्राणायाम का अभ्यास किया और तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने शिविर में शामिल सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…