समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कला एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बीकानेर में आयोजित 14वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव चल रहा है। इस महोत्सव में शुक्रवार सायं 6:00 बजे धीरदेसर पुरोहितान श्रीडूंगरगढ़ के नितीश मेहरा ने सूफी गायन प्रस्तुत किया। वहां उपस्थित जनों मेहरा के गायन को खूब सराहा। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने नीतीश मेहरा को सम्मानित किया व शुभकामनाएं दी। नीतीश मेहरा संगीत में B.A., M.A. संगीत प्रभाकर है व संगीत क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं।
सीजन की पहली मावठ, इंद्रदेव का किसानों को तोहफा, फसलों में लौटी रौनक
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। (गौरीशंकर तावणियां, सातलेरां) श्रीडूंगरगढ़ अंचल में सीजन की पहली मावठ ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। देर रात हल्की बारिश का…