समाचार-गढ़। दिग्गज फिल्म निर्देशक व कलाकार सतीश कौशिक नही रहे। 67 साल की उम्र में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशक दुनिया को अलविदा कह गए। सतीश कौशिन ने ना केवल सुपहिट फिल्में दी बल्कि कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा भी मनवाया। उनके निधन से भारतीय सिनेमा को फिर एक बार बड़ा झटका लगा है। सतीश कौशिक के निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। अस्पताल ले जाते हुए उनकी मौत हो गई। अपनी मौत से अनजान सतीश कौशिक ने 7 मार्च को सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए फेसबुक और ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं जिनमें वह अपने दोस्तों के साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं।इन तस्वीरों में वह मशहूर गीतकार जावेद अख्तर फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी, फिल्म अभिनेता अली फजल और फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के साथ नजर आ रहे हैं। सतीश ने इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने ये होली जानकी कुटीर, जुहू में खेली थी। सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी थी। सतीश कौशिक ने सलमान अभिनीत तेरे नाम, अनिल कपूर की मिस्टर इंडिया, रूप की रानी चोरों का राजा सहित अनेक फिल्में दी।
युवा नेता ने दिखाई सक्रियता, ऊर्जा मंत्री व अधिकारियों को भेजें पत्र
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस के युवा नेता हरीराम बाना ने श्रीडूंगरगढ़ शहर व गांवो में विद्युत विभाग के लोहे के पोल, सीमेंट के जर्जर पोलों को बदलने व…