जेपीएस में दिखी एस.एसटी. अवार्ड सेरेमनी की झलक-विद्यार्थियों को किया सम्मानित
समाचार गढ़, 4 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की बहुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जयपुर पब्लिक स्कूल लगातार नवाचार कर नई प्रतिभाओं को आगे लाने का काम कर रहा है इसी मुहिम के चलते प्रत्येक महीने के अंतिम शनिवार को संस्था में कक्षा तीन से लेकर कक्षा 12 तक विषयवार ओलंपियाड करवाया जाता है जिससे सभी विद्यार्थी विषयवार अपने सभी विषयों का आंकलन कर पाते हैं अभिभावकों के लिए यह सुविधा रहती है कि वह आगे चलकर बड़ी कक्षाओं में अपने बच्चों को कौन से क्षेत्र में भेजें और साथ ही उनकी दक्षता का भी प्रमाण भी मिल जाता है l ओलंपियाड के इसी क्रम में सितंबर महीने के अंतिम शनिवार को एस.एसटी. ओलंपियाड करवाया गया जिसमें कक्षा 3 में दिव्यांशु शर्मा पुत्र दामोदर शर्मा ,कक्षा चार में शिवानी बाना पुत्री रामनिवास बाना, कक्षा 5 में अदिति सुखीजा पुत्री अजय सुखीजा, कक्षा 6 में नरेश जाखड़ पुत्र गोपालराम जाखड़ ,कक्षा 7 में सम्मिलित रूप से स्नेहा जाखड़ पुत्री मुकेश जाखड़ और चेतना राजपुरोहित पुत्री किशोर सिंह राजपुरोहित, कक्षा 8 में रौनक सिद्ध पुत्र ओम प्रकाश सिद्ध, कक्षा 9 में वैदिक भाटी पुत्र बाबूलाल भाटी, कक्षा 10 में सम्मिलित रूप से एकाक्ष बरडिया पुत्र हेमराज बरडिया और कपिल गोदारा पुत्र हरिराम गोदारा जबकि कक्षा 11 में साक्षी प्रजापत पुत्री गोपाल राम प्रजापत ने प्रथम स्थान हासिल किया जिनको जेपीएस चैयरमेन पीएम चौधरी द्वारा मोमेंटो भेंट कर विद्यार्थियों को मोबाइल जैसी भयानक बीमारी से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया इस अवसर पर विद्यालय निदेशक कुंभाराम जी घिंटाला ने बच्चों को नियमित मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और बताया कि जयपुर पब्लिक स्कूल समय-समय पर अनेकों शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाता रहा है।
इस दौरान एस.एसटी. विषय के एचओडी सत्यपाल सिंह, श्रीमती केसर जी जांगिड़ और रुचिका सोनी भी मौजूद रहे।











