समाचार गढ़, 6 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार शाम को धोलिया रोड पर एक अजीब और खतरनाक हादसा हुआ। एक बाइक पर चार व्यक्ति और एक बकरी सवार थे, जो तेज गति से श्रीडूंगरगढ़ से अपने गांव धोलिया की ओर जा रहे थे। अचानक रास्ते में सामने आई नीलगाय को देखकर बाइक सवारों ने संतुलन खो दिया और सीधा नीलगाय से टकरा गए। यह हादसा सुनारी जोहड़ के पास हुआ घटना की सूचना मिलते ही आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। घायलों में 20 वर्षीय परमेश्वर पुत्र रामकिशन और 30 वर्षीय सहीराम पुत्र अर्जुनराम को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। इसके अलावा, नोपाराम पुत्र अर्जुनराम और 12 वर्षीय सुखदेव पुत्र ओमप्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में ही भर्ती किया गया है।
भारत की कम्युनिस्ट मार्क्सवादी श्रीडूंगरगढ़ का 7 वां तहसील सम्मेलन,गोदारा सचिव,सिद्ध कोषाध्यक्ष चुने गए
समाचारगढ़ 4 नवम्बर 2024 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी श्री डूंगरगढ़ का सातवां तहसील सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें प्रभारी किसान नेता लालचंद भादू डॉ सीमा जैन मौजूद थे सम्मेलन में…