समाचार-गढ़, 23 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में शामिल सभी गांव चाहे वह श्रीडूंगरगढ़ उपखंड में हो या चाहे नोखा उपखंड के गांव हो, सभी में कांग्रेस की युवा आवाज बुलंद हो रही है। कांग्रेस के युवा नेता हरिराम बाना द्वारा क्षेत्र के हर घर तक सरकार की योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के इस अभियान को कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन आदि के कार्यकर्ता हर गांव, घर पहुंच रहे हैं। बुधवार को बाना की अगुवाई में युवाओं की टोली बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव बादनू, कुचोर अगुणी, कुचोर आथुनी, जयसिंहदेसर कलिया पहुंची। टीम में शामिल विक्रमसिंह कोटडिया, दिनेश पिलानिया, मोहसिन खान, ओमप्रकाश जाखड़, राकेश सारण, तुलसीराम जाखड़, बाबूलाल चोटिया, बलराम जाखड़, प्रकाश चोटिया, गणपत जाखड़, सूरज चोटिया, मांगीलाल नाई, रामचंद्र चोटिया, घनश्याम गोदारा, पूनमचंद जाखड़, शुभम शर्मा आदि शामिल रहे और हर घर तक राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देने वाली अभियान की विशेष पुस्तक का वितरण किया। इस दौरान सभी ग्रामीणों को राज्य में कांग्रेस सरकार को दोहराने का संकल्प दिलवाया।













