Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontसातलेरा गांव के पास भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की आमने सामने...

सातलेरा गांव के पास भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की आमने सामने की भिड़ंत, लगी आग, चालक जिंदा जला, हादसे में दो की मौत

Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार गढ़। बीकानेर जयपुर हाईवे पर श्री डूंगरगढ़ के गांव सातलेरा के पास बुधवार देर रात को ट्रेलर एवं ट्रक की आमने सामने हुई भीषण भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग में एक ट्रक का ड्राईवर जिंदा जल गया। जबकि सहचालक को मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खींच कर बाहर निकाल कर हॉस्पिटल भेजा लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया दूसरे ट्रक का गाड़ी का ड्राईवर भीषण टक्कर लगने से गाड़ी से उछल कर दूर जा गिरा ।जिसको हॉस्पिटल पहुंचाया गया ।हादसा इतना भीषण था कि हर किसी की रूह कांप उठी ।आमने सामने की भिड़ंत इतनी जबरदस्त की तेज धमाके की आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी ।हादसे के बाद सड़क पर दोनों ओर दो किलोमीटर दूर तक वाहनों का जाम लग गया ।सूचना मिलते ही श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने के जवान मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ बचाव कार्य में तेजी से जुट गए ।साथ ही श्री डूंगरगढ़ से नगर पालिका की आग बुझाने की गाड़ी भी घटना स्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया । सूचना मिलते ही आपनो गांव सेवा समिति के सदस्य एंबुलेंस तथा पानी का टैंकर लेकर मौके पर पहुंच गए ओर बचाव कार्य में जुट गए। साथ ही सातलेरा गांव के ट्रैक्टर ड्राईवर नेमीचंद जाखड़ ने दो टैंकर पानी दमकल तक पहुंचाया ।लेकिन थोड़ी देर आग शांत होने के बाद फिर सुलगने लगी तो दमकल गाड़ी फिर पानी लाने दौड़ पड़ी और आग पर काबू पाया ।हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।हादसे में एक गाड़ी का ड्राईवर अंदर ही फंस गया जो जिंदा जल गया ।इस गाड़ी के खलासी को मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बाहर निकाल कर हॉस्पिटल भेजा लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया ।ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद आग लगने तथा गाड़ियों में हो रहे धमाके के कारण ट्रेलर में फंसे ड्राईवर को निकाल नहीं सके जो ग्रामीणों की बेबस आंखो के सामने जिंदा जल गया । पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को एक एक कर गाड़ियों को निकाल कर रास्ता सुचारू किया ।तथा क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त दोनों ट्रकों को साइड में करवाने का प्रयास शुरू किया।लेकिन भारी गाडियां क्रेन से उठ नहीं पाई बाद में श्री डूंगरगढ़ से जेसीबी मशीन बुलाकर क्रेन की सहायता से दोनों ट्रकों को साइड में करवाया ।तथा सड़क पर बिखरी ग्रिट को हटवाया ।इस हादसे में ट्रेलर में बजरी भरी हुई थी जो रतनगढ़ की ओर जा रहा था जबकि ट्रक में ग्रिट भरी हुई थी जो श्री डूंगरगढ़ की तरफ आ रहा था
ग्रामीणों की जुबानी तेज धमाके की आवाज के साथ टूटी नींद – सातलेरा गांव के ग्रामीणों ने हादसे को बंया करते हुए बताया कि रात के बारह बज रहे थे तभी एक जोरदार धमाका हुआ ।धमाके के साथ ही एकाएक नींद टूट गई ।ग्रामीण किसी गाड़ी का टायर फटने की आशंका को देखते हुए हाईवे की तरफ भागे तो देखा कि दो ट्रक धूं धूं कर जल रहे थे ग्रामीण दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे ओर गाड़ियों में फंसे लोगो को बचाने का प्रयास शुरू किया । ग्रामीणों ने जैसे तैसे कर एक जने को तो बाहर खींच लिया जैसे ही दूसरे को निकालने का प्रयास करने लगे तो आग ने एकाएक विकराल रूप ले लिया ।तभी एक ट्रक की डीजल की टंकी से तेज धमाका हुआ ओर आग की लपटे देखते देखते ही विकराल रूप ले चुकी थीं दोनों गाड़ियों से रह रह कर धमाके शुरू हो गए ।ग्रामीणों के सामने बेबस आंखो से देखने के सिवाय कुछ नहीं बचा । ग्रामीणों ने बताया की दुर्घटना स्थल का मंजर इतना भयानक था कि हर किसी रूह कांप उठी । ग्रामीणों ने हादसा घटित होते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी ।थोड़ी देर में श्री डूंगरगढ़ नगर पालिका की दमकल तथा पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंच गए ।हादसे के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।ग्रामीणों ने हादसा स्थल के पास से गुजर रही बिजली की लाइन को देखते हुए किसी बड़े हादसे के अंदेशे को देखते हुए बिजली सप्लाई बंद करवाई ।तेज धमाके की आवाज एवं आग की तेज लपटे देख तीन किलोमीटर दूर खेतो से लोग घटना स्थल पर पहुंच गए ।

चार टैंकर पानी डालने के बाद काबू पाया आग पर – सूचना के बाद मौके पर पहुंची श्री डूंगरगढ़ नगर पालिका की दमकल का आग बुझने से पहले पानी खत्म होने पर सातलेरा गांव के ट्रैक्टर चालक नेमीचंद जाखड़ ने तुरंत पानी का टैंकर दमकल तक पहुंचाया आग काबू में नहीं आते देखते हुए आपनो गांव सेवा समिति का बड़ा टैंकर भी पहुंच गया ओर आग को काबु किया लेकिन कुछ देर बाद आग फिर भड़क उठी तो नगर पालिका तथा सेवा समिति की गाड़ियां फिर पानी लाने दौड़ पड़ी ।साथ ही ट्रैक्टर चालक नेमीचंद भी पानी का एक और टैंकर लेकर आ गया तब तक दमकल पानी लेकर पहुंच गई और आग पर काबू पाया ।

युवाओं ने दिखाया साहस – हादसे के बाद जब दोनों गाड़ियां धूं धूं कर जल रही थी रह रह कर धमाके हो रहे थे तब भी कुछ युवा जल्द से जल्द आग काबू में करने की कोशिश करते हुए दमकल कर्मियों का सहयोग कर रहे थे गांव के ट्रक ड्राईवर गिरधारी लाल जाखड़,विजयपाल,भवानी शंकर,जितेंद्र सिंह राठौड़,ओम राणा,सही राम भूूवाल,हंसराज,गौरी शंकर सारस्वत,चेतन राम,बजरंग लाल सहित ग्रामीणों ने आग बुझाने तथा यातायात व्यवस्था संभालने में दमकल कर्मियों सहित पुलिस का सहयोग किया ।सूचना के साथ ही सरपंच प्रतिनिधि भीखाराम जाखड़ सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए ।

आपनो गांव सेवा समिति के सूरवीर मोदी सहित समिति के सदस्यों का आग को काबु में करने में अहम योगदान रहा जिसका मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आभार जताया ।समिति के सदस्य देर सवेरे तक घटना स्थल पर डटे रहे।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!