समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम घोषित हो चुका है। इस अवसर पर आर्थिक रुप से कमजोर और प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए वी क्लासेज, श्री डूंगरगढ़ 11 वीं विज्ञान वर्ग के हिन्दी माध्यम विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा 25 जून को आयोजित होगी। यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी जो 11 वीं विज्ञान वर्ग में जीव विज्ञान और गणित विषय में प्रवेश लेना चाहते हैं। वी क्लासेज कोचिंग के संचालक रामावतार शर्मा ने बताया कि परीक्षा का समय सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक होगा। परीक्षा में विद्यार्थियों से कक्षा 10 के पाठ्यक्रम के अनुसार सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में 75 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। जिसमें 50 प्रश्न विज्ञान और 25 प्रश्न गणित विषय के होगे। परीक्षा की समय अवधि डेढ घंटे रहेगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा प्रभारी सुभाष सिद्ध बाना ने बताया कि निशुल्क कोचिंग में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों के दसवीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है। इस परीक्षा से आर्थिक रूप से कमजोर व प्रतिभावान विद्यार्थियों को अत्यधिक फायदा होगा। प्रथम 3 विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग विज्ञान वर्ग की प्रदान की जाएगी। द्वितीय 3 विद्यार्थियों को 75% छूट दी जाएगी और तृतीय 4 विद्यार्थियों को कोचिंग शिक्षण शुल्क में 50% की छूट दी जाएगी। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थी फार्म मां सरस्वती कंप्यूटर सेंटर एंड लाइब्रेरी श्री डूंगरगढ़,तहसील वाली गली एवं वी क्लासेज श्री डूंगरगढ़ से प्राप्त कर सकते हैं।प्रवेश परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें8005825153, 9785656766
परीक्षा फार्म 19 जून से वितरण के लिए शुरू किए जाएंगे।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…