समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में इस भीषण गर्मी में कस्वेवासी बून्द बून्द पानी को तरसने को मजबूर है ओर विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जगह जगह कस्बे में लीकेज है ओर पेयजल की आपूर्ति ठीक तरह से नहीं हो रही है। इस समस्या से परेशान पार्षद व कस्बेवासी स्टेशन रोड स्थित पानी की टंकी के नीचे खड़े है ओर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी का आरोप है कि 7 महीने पहले विरोध प्रदर्शन किया गया था उस दौरान एक महीने में समस्या समाधान करने की बात कही गई थी लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ। पार्षदों ने कहा कि JEN को फोन करने के बाद भी वे मौके पर नहीं पहुंचे। जिस पर सभी जलदाय विभाग के कार्यालय ज्ञापन देने पहुंच रहे है। विभाग के XEN से बात करने पर उन्होंने दो दिन में श्रीडूंगरगढ़ पहुंचकर समस्या समाधान की बात कही है। इस दौरान पार्षद जगदीश गुर्जर, अरुण पारीक, भरत सुथार, पवन उपाध्याय, रजत आसोपा, विक्रम शेखवात पार्षद प्रतिनिधि श्यामसुंदर पारीक, मघराज प्रजापत, पार्षद प्रकाश मलघट, युवा मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष भवानी तावनिया युवा मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।
प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी स्टेप्स, पढ़ें खास खबर
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए गठित श्रीडूंगरगढ़ प्रतिभा विद्या कोष सोसायटी (स्टेप्स) की एक अहम बैठक रविवार को यहां बासनीवाल भवन में आयोजित…