
समाचार गढ़ श्रीडूंगरगढ़, 28 फरवरी 2025। उपखंड अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रेशन पदाधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपखंड कार्यालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के सदस्यों को निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने, आचार संहिता के पालन और चुनाव संबंधी अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को साझा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि निष्पक्ष और सुचारु चुनाव संचालन के लिए सभी राजनीतिक दलों का सहयोग आवश्यक है।
बैठक में भाजपा से भवानी प्रकाश तावनिया और रोहेताश्वर दर्गी, बसपा से ओमप्रकाश गोस्वामी, आप से नदीम अली, सीपीआई (एम) से मुकुल त्यागी, कांग्रेस से कानराम गोदारा सहित कई दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा, निर्वाचन शाखा से नायब तहसीलदार रमेश सिंह, भंवर कटारिया और सहायक प्रोफेसर मोहम्मद आरिफ भी बैठक में मौजूद रहे।

बैठक का उद्देश्य आगामी चुनावों में सुचारु निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करना और राजनीतिक दलों की भागीदारी को मजबूत बनाना था।