सेवा केंद्र मालू भवन में साध्वीश्री डॉ. संपूर्णयशा के सान्निध्य में स्वर्गीय अभिजीत पुगलिया की स्मृति सभा का हुआ आयोजन
समाचार-गढ़, 17 सितम्बर 2023। सेवा केंद्र मालू भवन में साध्वीश्री डॉ. संपूर्णयशा के सान्निध्य में पारिवारिक जनों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं एवं श्रावक श्राविकाओं की उपस्तिथि के बीच स्वर्गीय अभिजीत पुगलिया की स्मृति सभा का आयोजन किया गया। दो दिन पूर्व एक सड़क दुर्घटना में उनका 50 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
पारिवारिक जनों साकेत पुगलिया व प्रदीप पुगलिया ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन को धार्मिक रूप में ही ज्यादा जिया है।
पारिवारिक जनों को संबल हेतु प्राप्त आचार्य श्री महाश्रमण जी, साध्वी प्रमुखा विश्रुतविभाजी,
साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा जी, साध्वी श्री अर्हत प्रभा जी एवं संवर यशा जी के संदेशों को प्रदीप जी पुगलिया ने पढ़कर सुनाया।
वे तेरापंथ युवक परिषद, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, ज्ञानशाला, श्री ओसवाल पंचायत और अन्य संस्थाओं से जुड़े हुए व्यक्ति थे। और इन सभी संस्थाओं में उन्होंने अपने जीवन में तन मन धन से सेवाएं दी।
उन्हें तत्वज्ञान और आगमों का बहुत अच्छा ज्ञान था । स्वाध्याय के लिए निरंतर पुस्तकों का अध्ययन करते रहते थे और नई-नई पुस्तकों का भी संकलन करते रहते थे।
स्मृति सभा में श्री जैन श्वेतांबर तेरपंथी सभा के अध्यक्ष विजयराज सेठिया, तेरापंथ महिला मंडल की संगठन मंत्री श्रीमती मंजू झाबक, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मनीष नौलखा, ज्ञानशाला से साक्षी दुगड़, अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, श्री ओसवाल पंचायत के मंत्री प्रमोद बोथरा ने उनके बारे में अपने संस्मरण को याद करते हुए उनके गुणों को धारण करने को कहा।
सेवा केंद्र में विराजित साध्वी श्री डॉक्टर संपूर्णयशा सहित साध्वी वृंद में साध्वीश्री महक प्रभा, साध्वीश्री पुनीत प्रभा, साध्वीश्री विवेकश्री, साध्वीश्री कृष्णा कुमारी, साध्वीश्री संपत प्रभा, साध्वीश्री ललित रेखा ने उन्हें याद करते हुए उनके जीवन के गुणों की धरोहर, संस्कारों को पारिवारिक जन में हमेशा विद्यमान रहे और उनकी आत्मा अपने चिर लक्ष्य की प्राप्ति करे।

