कोलायत से लौटते श्रद्धालुओं की मिनी बस ट्रेलर से भिड़ी, मातम में बदला नैनची बाग, 15 की दर्दनाक मौत, 4 बच्चे और 10 महिलाएं शामिल
समाचार गढ़, 3 नवंबर 2025। राजस्थान के फलोदी जिले में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। भारतमाला हाईवे पर हनुमान सागर के पास खड़े ट्रेलर में श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 मासूम बच्चे, ड्राइवर और 10 महिलाएं शामिल थीं। वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं।
सभी मृतक जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के नैनची बाग मोहल्ले के रहने वाले थे और एक-दूसरे के पड़ोसी भी थे। ये सभी लोग देवउठनी एकादशी पर कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम के पवित्र सरोवर में कार्तिक स्नान करने गए थे। धार्मिक उत्साह और श्रद्धा से भरी यह यात्रा अचानक त्रासदी में बदल गई।
जानकारी के अनुसार, नैनची बाग की 12 महिलाएं और चार बच्चे कार्तिक स्नान के बाद लौट रहे थे। उन्होंने कपिल सरोवर के किनारे ग्रुप फोटो खिंचवाई थी — शायद यह उनकी जिंदगी की आखिरी तस्वीर साबित हुई।
रविवार रात तुलसी एकादशी के अवसर पर जब पूरे सूरसागर क्षेत्र में दीपों की रोशनी से आंगन जगमगा रहे थे, तभी इस हादसे की खबर ने पूरे मोहल्ले को शोक में डूबो दिया। घर-घर मातम का माहौल है, आंखें नम हैं और दीपों की लौ के साथ-साथ हर किसी के मन में बुझ गया सुकून का उजाला।










