समाचार गढ़, 8 नवम्बर 2025। खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर लौटी नवविवाहिता की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। घर पहुंचते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन तुरंत उसे पीबीएम अस्पताल, बीकानेर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, देराजसर निवासी राजेंद्र भादू की पत्नी निरमा (18) शुक्रवार को खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रही थी, इसी दौरान वह जहरीली गैस के संपर्क में आ गई। घर लौटते ही तबीयत बिगड़ने पर वह बेहोश हो गई।
सेरूणा थाना एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के बड़े ससुर लिखमाराम भादू की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव में नवविवाहिता की मौत से शोक व्याप्त है।










