समाचार गढ़, 21 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। दीपावली की खुशियों के बीच श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है—मोहनगढ़, जैसलमेर में क्षेत्र के नामी ग्वार-गम व्यापारी और उनके मुनीम की बेरहमी से हत्या कर दी गई! सेरूणा निवासी करीब 60 वर्षीय व्यापारी मदनलाल शर्मा की दुकान मोहनगढ़ मंडी में पिछले 10 सालों से चल रही थी, साथ ही उनकी बीकानेर और जोधपुर में भी आड़तें थीं। जानकारी के मुताबिक, दीपावली की रात धारदार हथियार से गले रेत कर वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या का खुलासा तब हुआ जब सुबह पूजा करने पहुंचे पुजारी पोकर पुरी ने दोनों के शव देखकर पुलिस को सूचना दी। जैसलमेर एसपी अभिषेक शिव हरे व एफएसएल टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है। इस निर्मम हत्या से व्यापारिक जगत में सनसनी फैल गई है, जबकि सेरूणा गांव में मातम छा गया है। परिजन और ग्रामीण तुरंत जैसलमेर के लिए रवाना हो गए हैं, वहीं व्यापारी वर्ग में दहशत और गुस्से का माहौल है।










