खेत की रोही में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर, 12 अगस्त 2025। धनेरू गांव की रोही में मंगलवार सुबह एक युवक ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रामलाल पुत्र भूराराम मेघवाल, निवासी सांडवा (जिला चूरू) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शव को श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।










